मैं भूत बोल रहा हूँ..........!!
हैप्पी बर्थ डे आल ऑफ़ टू यू
दिन बदलते हैं....
कुछ बदलता सा दिखाई देता है....
मगर कुछ बदलता सा नहीं होता...
बस थोड़ा सा हम बदल जाते हैं....
एक दिन और बढ़ जाते हैं....
एक कदम और मृत्यु की और ले जाते हैं
दिन बदलते जाते हैं...
और हर एक दिन के साथ
बढ़ा लेते हैं हम
अपनी कुछ और जिम्मेवारियां....
सर पर बोझ बढाते जाते हैं
और खुद ही हर दिन
अपने-आप पर बोझ बनते जाते हैं
बदलता है ना बहुत कुछ...
हमारा हंसता हुआ चेहरा
उदासी में परिणत हो जाता है
इस उदासी के बीच
घर की जिम्मेवारियों के बीच
किसी एक दिन या कुछेक दिन
हम हंस लिया करते हैं
और हो जाया करते हैं बाग़-बाग़
ढेर सारी बधाईयाँ पाकर
खुशह हो जाया करते हैं...
जब बहुत सारे लोग करते हैं विश हमें
जन्मदिन तो है ही सबका कोई ना कोई दिन
मगर हर दिन को खुशियों से जी लें
अपनी समस्त जिम्मेवारियों के बावजूद
अपने तमाम दुखों और पीडाओं के बाद भी
तो दोस्तों...इस जीवन का कोई अर्थ है...
है ना दोस्तों मेरे प्यारे दोस्तों....
तो आज मेरे जन्मदिन से
आप भी अपने-आप से यह वादा करो
कि आप सब खुश रहो हमेशा
अपने समस्त दुखों-पीडाओं के साथ भी....
ये जो कर्मफल हैं हमारे....
उन्हें नहीं मेट सकता कोई भी....
तो फिर दुखी होना
जीवन का अपमान करना ही तो है....
आईये हम ख़ुशी मनाये अपने होने की....
आईये मैं देता हूँ.....
आपको अपने आने वाले जन्मदिवस
की अनंत-असीम शुभकामनाएं....!!
वर्तमान की सच्चाई निहित है आपकी इस रचना में....
जवाब देंहटाएंआपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
जीवनदर्शन से भरपूर विचारपूर्ण सुन्दर रचना के लिए बधाई...
जवाब देंहटाएंचितंन योग्य पोस्ट........
जवाब देंहटाएंबेहतरीन प्रस्तुति।
आभार आपका...........
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 27 अगस्त 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंरो-रो के क्यो मरें हम
जवाब देंहटाएंहर दिन को खुशियों से जी लें
सादर